Bhatapara Market : सोसायटियों के कांटा-बांट की जांच एवं सत्यापन के लिए लगाए जाएंगे विशेष शिविर…..पढ़े पूरी खबर

Bhatapara Market :

राजकुमार मल

Bhatapara Market :  सोसायटियां ध्यान दें, तौल उपकरणों का सत्यापन बहुत जल्द

विशेष शिविर लगाने की तैयारी में जिला विधिक माप विज्ञान विभाग

 

 

Related News

Bhatapara Market :  भाटापारा- सोसायटियों के कांटा-बांट की जांच एवं सत्यापन के लिए जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने इसके लिए कार्य योजना बनाना चालू कर दिया है।

समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की तैयारी शुरू होने लगी है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने जिले की सोसायटियों के तौल उपकरणों की जांच एवं सत्यापन की योजना पर काम चालू कर दिया है। एक ही चरण में यह कार्य करने के विचार के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सत्यापन शिविर लगाए जाएंगे।

सोसायटियां ध्यान दें

जिला विधिक माप विज्ञान विभाग के अनुसार शत-प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य लेकर तैयार हो रही इस योजना के तहत धान खरीदी केंद्रों के पारंपरिक तौल उपकरणों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स वेइंग मशीनों की भी जांच और सत्यापन किए जाएंगे। खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवहारिक दिक्कत की स्थिति में मुख्यालय को सूचना दिये जाने पर मैदानी अमला की सहायता ली जा सकेगी।

यह भी ले सकेंगे लाभ

इस दौरान स्वाभाविक रूप से कृषि उपज मंडियों में भी कृषि उपज की आवक अच्छी रहेगी। लिहाजा कृषि उपज मंडियों के तौल उपकरणों की जांच एवं सत्यापन की सुविधा जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने दिए जाने का फैसला लिया है। शिविर में यह भी सुविधा का लाभ ले सकेंगे। याने दोनों जगह कृषि उपज बेचने वाले किसान निश्चिंत होकर उपज का विक्रय कर सकेंगे।

प्रयास अगले माह के लिए

तौल उपकरणों की जांच एवं सत्यापन के लिए जो विशेष शिविर लगाने की योजना है, उसे माह अक्टूबर में हर हाल में शुरू करने का विचार है। ताकि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तारीख के पूर्व इसे पूरा किया जा सके। वैसे भी फसल की स्थिति पर नजर रख रहे कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार शीघ्र तैयार होने वाली प्रजातियां अक्टूबर अंत तक आने के आसार हैं।

Bhatapara Market :  सोसायटियों को उनके तौल उपकरणों की जांच एवं सत्यापन के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। कार्य योजना पर बहुत जल्द निर्णय लिए जाएंगे। इसकी जानकारी समय पूर्व दे दी जाएगी।

Gariaband : तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से दिया न्योता भोजन का उपहार

– दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान विभाग, बलौदा बाजार

Related News