रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ग्राम पंचायत भवन कुकरा में आज विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
बिजली विभाग की टीम ग्रामीणों को सोलर रूफटॉप स्थापना, ऑनलाइन पंजीयन, आवश्यक दस्तावेज और मिलने वाले अनुदान की पूरी प्रक्रिया समझाएगी। योजना के तहत उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी, जिससे उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो जाएगा।
नारा डीसी के उपअभियंता जितेंद्र कुमार मरई ने बताया कि अनुदान राशि सीधे सोलर सिस्टम की स्थापना लागत में समायोजित की जाएगी। लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को बिजली बिल की प्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है।