Sparsh Hospital स्पर्श हॉस्पिटल पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का फर्जी अफसर, डॉक्टर को धमकाया और की पांच लाख की डिमांड

Sparsh Hospital

रमेश गुप्ता

Sparsh Hospital स्पर्श हॉस्पिटल पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का फर्जी अफसर

Sparsh Hospital भिलाई। भिलाई रामनगर स्थित स्पर्श मल्टिस्पेलिटी हॉस्पिटल में फर्जी अफसर पहुंच गया। खुद को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अफसर बताने वाला यह अफसर यहां के एक डॉक्टर के चेंबर में पहुंचा और अस्पताल में गड़बड़ियां बताते हुए पांच लाख रुपए की डिमांड की।

Sparsh Hospital फर्जी हेल्थ अफसर ने डॉक्टर धमकी देते हुए कहा कि वह अस्पताल में ताला लगवा देगा। हालांकि डॉक्टरों ने यहां सूझबूझ दिखाई जिससे फर्जी अफसर को लगा कि वह फंस जाएगा और वहां से निकल गया। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Sparsh Hospital मिली जानकारी के अनुसार स्पर्श हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजय गोयल के चेंबर में 11 अक्टूबर को एक शख्स पहुंचा। उसने अपने आप को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बताया और अस्पताल में गड़बड़ियों की बात कहते हुए 5 लाख रुपए देने कहा।

इस दौरान शख्स के तेवर देखकर डॉक्टर गोयल ने समझाया और उसे को चाय पिलाई। इसके बाद उससे परिचय पत्र मांगा तो वह हकबका गया और फिर से तेवर दिखाने लगा।

इस दौरान अस्पताल के अन्य डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच डॉक्टरों ने उसका मोबाइल नंबर लिया और अपना नंबर भी दिया। बात बिगड़ने लगी तो फर्जी अफसर वहां से निकल गया। फर्जी अफसर ने छत्तीसगढ़ शासन के लोगों वाला विजिटिंग कार्ड भी दिया।

Sparsh Hospital अस्पताल से जाने के बाद डॉक्टर ने उस शख्स फोन किया तो खुद को ईडी का अफसर बताते हुए कहने लगा कि वह अभी रेड में है और बाद में बात करेगा।

इधर अस्पताल प्रबंधन ने फर्जी अफसर की सीसी टीवी रिकार्ड पुलिस को सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं अस्पताल प्रबंधन फर्जी अफसर की सारी कुंडली भी निकाल ली है। बताया जा रहा है कि शख्य राजनांदगांव निवासी संजीव जैन है और अस्पताल के फुटेज में वह यहां के एक डॉक्टर से भी बात करता दिखा है।

यह भी पता चला है कि शख्स अपने नाम के साथ कई पदों का इस्तेमाल करता है। फिलहाल इस मामले में सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शख्स की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े मामले खुल सकते हैं।

इस मामले में सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करने स्पेशल टीम गठित की गई है आरोपी बहुत शातिर है लोकेशन बदल दे रहा है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU