राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने रक्षित केन्द्र, में आयोजित वार्षिक निरीक्षण परेड में शामिल होकर पुलिस जवानों की परेड की सलामी ली।

परेड एवं निरीक्षण में रक्षित केन्द्र/थाना/चौकी/यातायात शाखा और डॉग स्कॉड के कुल 80 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए. पुलिस जवानों के टर्नआउट और परेड प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया. जिन अधिकारियों/कर्मचारियों का टर्नआउट उच्चकोटि का पाया गया, उन्हें पुरस्कृत किया गया. डॉग स्कॉड टीम का भी निरीक्षण किया गया।

शाखाओं का निरीक्षण
– एमटी शाखा के वाहनों, लाइन ऑफिस स्टोर, शस्त्रागार और वस्त्रागार शाखा का निरीक्षण किया गया।
– शाखाओं में संधारित सभी रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

समस्याओं का निराकरण
– परेड के बाद पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का दरबार लेकर उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश दिए।
– जवानों को अनुशासन में रहकर कार्य निष्पादन, स्वास्थ्य, संयमित खानपान और नियमित व्यायाम के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक और रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर सहित लगभग 80 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे.