SP Dhamtari SP धमतरी ने नक्सल थाना खल्लारी एवं बोरई चेक पोस्ट नाके पर आकस्मिक निरीक्षण कर दिये महत्वपूर्ण निर्देश

SP Dhamtari

SP Dhamtari SP धमतरी ने नक्सल थाना खल्लारी एवं बोरई चेक पोस्ट नाके पर आकस्मिक निरीक्षण कर दिये महत्वपूर्ण निर्देश

SP Dhamtari धमतरी ! सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन,गांजा धान शराब पर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है।

SP Dhamtari बोराई थाना प्रभारी को सीमावर्ती,उड़ीसा के थानों से बेहतर समन्वय स्थापित कर अवैध तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये

थाना सिहावा पहुंचकर तीनों थाना प्रभारी नगरी,सिहावा, दुगली का लिए मिटिंग,दिये निर्देश

SP Dhamtari पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर ने फिर नक्सल थाना खल्लारी एवं बोरई चेक पोस्ट नाके पर जाकर किये आकस्मिक निरीक्षण कर स्वयं गाड़ी रोककर चैकिंग भी किये एवं थाना प्रभारी बोराई को दिये सुरक्षा एवं नाकाबंदी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

SP Dhamtari  सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन,गांजा धान शराब पर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए एवं सदिग्ध गाड़ियों पर नजर रख कार्यवाही के निर्देश दिये।

SP Dhamtari  पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खल्लारी थानें में भी पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया एवं थानें के पुलिस बल का हौसला अफजाई भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बोराई थाना प्रभारी को सीमावर्ती उड़ीसा के थानों से बेहतर समन्वय स्थापित कर अवैध तस्करों एवं अवैध मादक पदार्थ,गांजा,अवैध शराब एवं अवैध तस्करों पर नजर रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

धान खरीदी केंद्र बोराई में भी जाकर धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

वापस सिहावा थानें पहुंचकर तीनों थाना प्रभारी नगरी,सिहावा, दुगली का लिए मिटिंग लिया गया।
एवं थानें में लंबित प्रकरणों एवं लंबित मामलों का त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया।

SP Dhamtari इस दौरान अनु.अधिकारी नगरी श्री मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल श्री आर.के मिश्रा एवं थाना प्रभारी बोरई श्री युगल किशोर नाग,थाना प्रभारी नगरी डी.के.कुर्रे, थाना प्रभारी दुगली उनि.रमेश साहू श्री मथुरा सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी खल्लारी उनि. गैंद लाल साहू एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU