Constables : बेमेतरा एसपी ने दो आरक्षको को प्रधान आरक्षक के पद पर किया पदोन्नत…

Constables :

Constables : फित्ती लगाकर किया गया पदोन्नत 

Constables : बेमेतरा। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी.एन.मीणा के आदेशानुसार आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा द्वारा बेमेतरा जिले में कार्यरत आरक्षक गौरी शंकर शर्मा एवं नंदलाल चतुर्वेदी को आरक्षक से प्रधान आरक्षक की योग्यता सूची वर्ष 2021 में लाये गये थे।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Constables : जिन्हे आरक्षक से प्रधान आरक्षक की पी.पी. कोर्स उत्तीर्ण करने के पश्चात प्रधान आरक्षक के पद पर ( विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत पदोन्नति प्राप्त आरक्षक को ) फित्ती लगाकर पदोन्नत किया गया।

Constables :साथ ही एसपी द्वारा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और कहा कि हम तब ही विभाग में बेहतर काम कर सकते है, जब हमें अपने परिवार जनों का सहयोग प्राप्त हो।

constables : इनकी तरक्की से पुरे परिवार जनों का भी सर गर्व से उठेगा और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पदोन्नति के साथ – साथ पदोन्नत हुए आरक्षको के उत्तरदायित्व में बढोत्तरी हुई है।

इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

constables : अति.पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, डीएसपी कमल नारायण शर्मा , एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी द्वारा भी पदोन्नति प्राप्त प्रधान आरक्षको को शुभकामनायें देते हुए बेमेतरा जिले की पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु बताया गया।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया,

निरीक्षक सी. आर. ठाकुर, उप निरीक्षक टी.आर. कोसिमा,

मुख्य लिपिक हरि ओम विश्वकर्मा, स्टेनो अजय देवांगन,

सउनि (अ) लिपीक प्रदीप देशमुख, सउनि (अ) दीपक गर्जेवाल,

सउनि (अ) लिपीक महेन्द्र भुआर्य, सउनि (अ) लिपीक प्रवीण लोहले, सउनि (अ) लिपीक संतोष सोनवानी, एसपी रीडर सउनि विनोद शर्मा,

सउनि विष्णु सप्रे, सउनि डी.एल. सोना,

also read : bastar news : कमिश्नर और आईजी ने किया कोंटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

सउनि सी. एल. बंजारे, ओएम प्रभारी प्र. आरक्षक सुरज भान सिंह, प्रधान आरक्षक कन्हैया लाल शर्मा,

महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे व अन्य कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी एवं पदोन्नत प्रधान आरक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU