Administration : व्यवस्थापन को लेकर प्रशासन पर भेदभाव के लगे आरोप

Administration :

Administration : किसान नेता ने आंदोलन की दी चेतावनी 

200 से अधिक फुटकर व्यापारी कर रहे हैं, व्यवस्थापन की मांग सिर्फ 15 व्यापारियों के आवेदन से जाने से उठे सवाल

Administration : बेमेतरा। बेरला नगर पंचायत क्षेत्र में व्यवस्थापन को लेकर प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं । व्यवस्थापन को लेकर नगर पंचायत की ओर से सर्वे रिपोर्ट रेवेन्यू विभाग को सौंपी है जबकि यहां 15 अतिक्रमणकारियों के द्वारा व्यवस्थापन को लेकर राजस्व विभाग में आवेदन किया गया है ।

Administration : प्रशासन के इस भेदभाव पूर्ण रवैया से लोगों में खासी नाराजगी है इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि व्यवस्थापन नहीं किए जाने को लेकर कई फुटकर व्यापारियों की शिकायत मिली है ।

Administration : गौरतलब हो कि बेरला नगर पंचायत क्षेत्र में 200 से अधिक लोग फुटपाथ पर व्यापार करते हैं ।

Administration : ऐसे लोगों के द्वारा लंबे समय से व्यवस्थापन की मांग की जा रही है, लेकिन इनकी मांग को दरकिनार कर सिर्फ 15 लोगों के आवेदन स्वीकार किए जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं ।

भेदभाव पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि इन 15 लोगों के व्यवस्थापन से किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन बचे हुए दुकानदारों का भी व्यवस्थापन जरूरी है ।

व्यापारियों ने अपनी परेशानी से अधिकारियों को अवगत कराया है । बावजूद भेदभाव पूर्ण कार्रवाई होने की स्थिति में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात ही होगा व्यवस्थापन

बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर ने बताया कि व्यवस्थापन को लेकर नगर पंचायत की ओर से सर्वे रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौंपी जाएगी । उस सर्वे रिपोर्ट को राजस्व विभाग के द्वारा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को भेजा जाएगा ।

वहां से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत सूची तैयार कर फिर से राजस्व विभाग भेजी जाएगी    जिसे अनुमोदन के लिए बेमेतरा कलेक्टर को भेजा जाएगा । कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात ही व्यवस्थापन किया जाएगा ।

इन 15 लोगो ने व्यवस्थापन के लिए किया है आवेदन

also read : Constables : बेमेतरा एसपी ने दो आरक्षको को प्रधान आरक्षक के पद पर किया पदोन्नत…

बेरला नगर पंचायत में व्यवस्थापन के लिए शनिकुमार पिता किशनलाल साहू, ममता सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी, जगत राम साहू पिता अंकालू राम, राजेश देवांगन पिता खेदुराम , राजेश कुमार चतुर्वेदी पिता जुगरुराम चतुर्वेदी, अभिषेक सिन्हा पिता विजय कुमार सिन्हा, भारत भूषण पिता धनराम साहू, सुशील कुमार शर्मा पिता रामाधार शर्मा , जयप्नकाश बघेल पिता धरम बघेल, अनिल कुमार पिता शंकर सेन, महावीर वैष्णव पिता गोपाल, कन्हैया सोनी पिता लक्ष्मीप्रसाद सोनी, कुमार धर सिन्हा पिता पूरनलाल सिन्हा, हुलेश यादव पिता पुनीतराम, राजू देवांगन पिता तुलाराम देवांगन।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU