south star: श्रीलीला के घर आई बेबी गर्ल… एक्ट्रेस ने लुटाया जमकर प्यार

south star

साउथ की मशहूर अभिनेत्री श्रीलीला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार वह अपने डांस मूव्स या फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि एक मासूम बच्ची के साथ खिंचवाई गई प्यारी तस्वीरों के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बच्ची के साथ कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसे देखकर फैंस का दिल पिघल गया.

तस्वीरों में उसके गालों को चूमते हुए नजर आ रही हैं. श्रीलीला ने पोस्ट के कैप्शन में  ‘एडिसन टू हाउस.. इनवेंसन और हार्ट’.

 

 

पोस्ट के साथ उन्होंने ए.आर. रहमान का मशहूर गाना “छोटी सी आशा” भी लगाया, जिसने इसे और भी इमोशनल बना दिया.

 

 

https://www.instagram.com/p/DI8xJDVM8Bq/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Related News