South East Central Railway Nagpur : नागपुर मंडल में विभिन्न ट्रेनों की समय सारिणी में फेरबदल
South East Central Railway Nagpur : बिलासपुर ! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा।
इस इलेक्ट्रोनिक इंटरलोंकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य चार से 13 अगस्त तक एवं नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य दिनांक 14 से 19 अगस्त तक किया जायेगा। इसके कारण विभिन्न ट्रेनों की समय सारिणी में फेरबदल किया गया है।
रद्द की कुछ गाड़ियों का परिचालन पुन: चालू किया गया है एवं कुछ परिवर्तित मार्ग से रवाना की जाएगी। जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
पांच व आठ अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार होगा। छह, आठ एवं 13 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस परिचालन पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार होगा।
इसके अलावा आठ अगस्त को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाडा-नागपुर-निज़ामुद्दीन होकर चलेगी। वहीं नौ अगस्त को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निज़ामुद्दीन-नागपुर-विजयवाडा- विशाखापटनम होकर चलेगी ।
South East Central Railway Nagpur : छह, आठ व 13 अगस्त, 2024 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेसको अजमेर से 08.00 घंटे देरी से रवाना की जाएगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है तथा सहयोग की आशा करता है।