तिरुपति: साउथ इंडियन सिनेमा के चर्चित स्टार कपल सूर्या और ज्योतिका अपने पारिवारिक जीवन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बच्चों दीया और देव के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करते नजर आए।
क्या दिखा वायरल वीडियो में?
- सूर्या और उनका परिवार सोमवार सुबह श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे।
- सूर्या और उनके बेटे देव ने पारंपरिक धोती-कुर्ता पहना था, जबकि ज्योतिका ने साड़ी और बेटी दीया ने गुलाबी रंग का सूट पहन रखा था।
- परिवार मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में खड़ा दिखा, जहां सूर्या ने मुस्कुराते हुए फैंस का अभिवादन किया।
फैंस को पसंद आया वीडियो
यह वीडियो सूर्या के ऑफिशियल फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया, जिसे देखते ही फैंस ने खूब पसंद किया। कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा – “सूर्या-ज्योतिका का फैमिली बॉन्डिंग बहुत प्यारा है”, “दीया और देव कितने क्यूट लग रहे हैं!”
सूर्या-ज्योतिका का बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स
इस बीच, सूर्या अपनी आगामी फिल्म ‘कंगन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि ज्योतिका ने हाल ही में ‘वीरान’ से बॉलीवुड में वापसी की थी। दोनों अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करते हुए नजर आते हैं।
फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही यह पावर कपल साथ में कोई फिल्म करेगा।