‘Sonhani’ honey: अब घर बैठें खरीदे कोरिया का जैविक ‘सोनहनी’ शहद.. खादी इंडिया’ पोर्टल में ऑनलाइन उपलब्ध

जिला प्रशासन ने की ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने की अपील

:राजेश राज गुप्ता:

कोरिया:   जिले का प्रसिद्ध जैविक शहद ‘सोनहनी’ अब देशभर में ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह शहद अब ‘जेम (GeM)’ और ‘खादी इंडिया’ पोर्टल के माध्यम से खरीदा जा सकता है, जिससे उपभोक्ता आसानी से घर बैठे इसकी खरीदारी कर सकते हैं।

कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस स्थानीय उत्पाद को अपनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि ‘सोनहनी’ जैसे जैविक उत्पादों की खरीदी से न केवल किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें स्थायी बाजार भी उपलब्ध होगा। यह पहल स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा देने, कृषि आधारित उद्योगों को सशक्त करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।