महापौर रामू रोहरा वार्डवासियों से हुए रूबरू
:रौनक ठाकुर:
धमतरी। बेटा ते हां हमर समस्या ल देखे सुने बर घर के दहलीज तक आये
पर पूर्व महापौर ह तो कभी झांके बर तक नहीं आईस । तोर आए से ही हमर
आधा समस्या हा सुलझगे । दरअसल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के मोटर
पंप में खराबी आने से नगर निगम के वार्डो में पानी की
आपूर्ति तीन दिनों से पर्याप्त रूप से नहीं हो पा रही है ।
महापौर रामू रोहरा ने गुरुवार को एक मीटिंग लेकर जब समीक्षा की तो पता चला कि तीन लाइनों से पानी की आपूर्ति होने के कारण लोगों को भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा है। तब तय किया गया एक लाईन से पानी की आपूर्ति की जाएगी और पूर्व की लाईनों को बंद करने की शुरुआत पोस्ट ऑफ़िस वार्ड से की जायेगी।

जब महापौर निगम की टीम के साथ रामसागर, पोस्ट ऑफ़िस वार्ड में लोगों के घरों में पानी आ रहा है कि नहीं यह देखने पहुंचे तो खासकर महिलाएं यह कहने लगीं कि बेटा ते पहला महापौर अस जो हमर समस्या ल देखे बर आगेश, पहली महापौर ह तो कभी दुःख दर्द सुने बर नहीं आईस।
पानी की आपूर्ति अब गंगरेल लाईन से होगी महापौर रामू रोहरा ने घर-घर जाकर लोगो से कहा कि अब जल्द ही गंगरेल लाईन से पानी की आपूर्ति होगी, इसके लिए उन्होंने पुरानी लाइनों को नए लाईन से जोड़ने के निर्देश दिए। लोगों ने इसके लिए महापौर को धन्यवाद दिया।
महापौर के अपनत्व को देखकर वार्डवासी गदगद भ्रमण के दौरान महापौर के अपनत्व को देखकर लोग काफी गदगद हो गए। पानी के साथ उन्होंने अन्य समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाए। वे बच्चों , बुजुर्गों से भी आत्मीयता से मिले और कहा कि दाई, दीदी मन तुम्हर सब समस्या के समाधान हो ही ।
टैंकर से पानी मंगवाया लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए महापौर ने टैंकर बुलवा कर लोगो से पानी भरने कहा और काफ़ी देर तक रुके रहे।