गांधी भवन में समाजसेवियों का ‘महादान’; शिविर के जरिए दिया सामाजिक समरसता का संदेश, 48 युवाओं ने किया रक्तदान

बेमेतरा। स्थानीय गांधी भवन में 18 जनवरी 2026 को मानवता की सेवा के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसके फलस्वरूप कुल 48 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। यह आयोजन वस्त्रदान समिति छत्तीसगढ़, सरयूपारीय ब्राह्मण समाज बेमेतरा, युवा योद्धा और कन्नौजिया स्वर्णकार समाज बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

रक्तदान के महत्व और इतिहास पर चर्चा
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन करते हुए वस्त्रदान समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. अविनाश तिवारी ने रक्तदान के लाभ और इसके स्वास्थ्य संबंधी उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूरेंट के जीवन संघर्षों को याद करते हुए युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।

सामाजिक उत्थान और महिलाओं की भागीदारी पर जोर
अजय शर्मा (अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज): उन्होंने सामाजिक कार्यों में विस्तार और बुनियादी ढांचे की मजबूती पर जोर दिया ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें।

ममता तिवारी (अध्यक्षा, महिला ब्राह्मण समाज): महिलाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक उत्थान के कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़ाएं ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से मजबूती से जोड़ा जा सके।

नमिता तिवारी: उन्होंने रचनात्मक कार्यों के जरिए समाज में नई जागृति लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय प्रयास: विजय सिन्हा
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बतौर अतिथि कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होते हैं, जिससे किसी भी मरीज को रक्त के अभाव में अपनी जान न गंवानी पड़े। उन्होंने वस्त्रदान समिति द्वारा गरीबों के लिए किए जा रहे वस्त्र वितरण कार्यों की भी मुक्त कंठ से सराहना की। युवा योद्धा के संरक्षक डॉ. तारेन्द्र साहू ने आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने के लिए भविष्य में भी ऐसे समाजोन्मुख कार्य जारी रखने की बात कही। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष सोनी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

रक्तदाताओं का सम्मान और उपस्थिति
शिविर में रक्तदान करने वाले सभी 48 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके लिए सुपाच्य स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रह्लाद मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य: कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ममता तिवारी, नमिता तिवारी, ज्योति तिवारी, मीनाक्षी तिवारी, श्वेता तिवारी, सविता तिवारी, कुसुम सिन्हा, नीहारिका दास, पार्षद नीतू कोठारी, ज्योति सोनी, रेणु साहू उपस्थित रहीं। साथ ही ऋषि तिवारी, धरम तिवारी, भावेश शर्मा, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, राहुल तिवारी, डॉ. आशीष ठाकुर, विकास श्रीवास्तव, श्रीनिवास द्विवेदी, संकल्प शर्मा, किरण कुमार मिश्रा “पिंटू”, सिद्धांत तिवारी, मनीष शर्मा, भास्कर तिवारी, धर्मेन्द्र चौबे, आशुतोष पाण्डेय, कुंदन राजपूत, प्रभात शर्मा, ऋषभ शर्मा, नकुल तिवारी, शेष कुमार साहू, रवि मुलवानी, गौरव साहू, चंद्रशेखर सोनी, परमिंदर सिंग, अभिनव शर्मा, वेदप्रकाश तिवारी और अजय कौशिक सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने सेवा कार्य में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *