Social Welfare Department कलीराम को मिली नयी ट्रायसाइकिल निजी काम करने में होगी अब आसानी

Social Welfare Department

Social Welfare Department किसी की सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी

 

Social Welfare Department रायपुर !  दिव्यांग  कलीराम सोरी को उनकी अपनी नई ट्रायसाइकिल मिल गई है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे अपना काम अब आसानी से कर सकेंगे।  सोरी ने ट्रायसाइकिल के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया था।

उनका आवेदन परीक्षण उपरांत समाज कल्याण विभाग द्वारा मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम खरीपथरा निवासी श्री कलीराम सोरी को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत नई ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराई गई।  सोरी ने ट्रायसाइकिल मिलने पर कहा कि उन्हें किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Politics Breaking काले कारनामे को छिपाने के लिए है कांग्रेस का ब्लैक पेपर : भाजपा

पहले वे कहीं आने-जाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहा करते थे। अब वे अकेले अपने दैनिक जीवन के कार्यों को ट्रायसाइकिल के माध्यम से कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU