भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल आज रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील के ज़रिये अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा की थी। अब यह कपल महाराष्ट्र के सांगली में सात फेरे लेगा। इंदौर स्थित मुछाल परिवार ने रिश्तेदारों और मेहमानों को शादी का आमंत्रण भेज दिया है।

मेहंदी और संगीत की तस्वीरें वायरल
शादी से पहले हुए मेहंदी और संगीत समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। स्मृति मंधाना के प्री-वेडिंग फंक्शन में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स भी नज़र आईं।
शादी के फंक्शन में ‘लड़की वाले’ और ‘लड़के वाले’ की टीमें भी बनीं और दोनों की ओर से जमकर मस्ती की गई।

पांच साल पुराना रिश्ता, पहली मुलाकात से ही जवां हुई मोहब्बत
क्रिकेट की भागदौड़ और संगीत की गहराइयों के बीच पनपा यह रिश्ता बेहद खूबसूरत रहा है। दोनों की पहली मुलाकात मुंबई के एक निजी कार्यक्रम में हुई थी, जहां पलाश ने अपना एक अनरिलीज्ड गाना गुनगुनाया था। उसी शाम स्मृति उन पर प्रभावित हुईं और वहीं से दोस्ती आगे बढ़ी।
खबरों के मुताबिक, 2019 में पलाश ने अपनी बहन और गायिका पलक मुछाल की मौजूदगी में स्मृति को प्रपोज किया था।
2024 में स्मृति ने एक पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते की बात सार्वजनिक की।
पलाश ने महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके हाथ पर बना SM18 का टैटू चर्चा में रहा — यह स्मृति मंधाना के नाम और उनकी जर्सी नंबर का संकेत था।
शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन की संभावना
मुछाल परिवार ने फिलहाल इंदौर में रिसेप्शन की पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी दी जा सकती है, जिसमें फिल्म जगत के कलाकारों से लेकर क्रिकेटर तक शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्मृति मंधाना को पत्र लिखकर विवाह के लिए शुभकामनाएं भेजी थीं।