:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। बैजनपुरी शासकीय स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा 9 वी के 21 छात्रा को सायकल वितरण किया गया

शुक्रवार को प्राथमिक, माध्यमिक शासकीय उच्चत्तर विद्यालय के द्वारा सामुहिक रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। देशभक्ति के नारे लगाए गए, वीर सपूतों के कुर्बानी को याद किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती तेजबत्ति शोरी ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच सतीस कोरेटी,उप सरपंच द्वारिका प्रसाद यदु ,एस एम सी अध्यक्ष उत्तम सिंहा गौकरण देवांगन,प्राचार्य पूनम चंद जैन ,डी अर हिड़को ,गन्नू राम गोटा,

विजय नेताम,बिरेन्द्र कोरेटी,समरेश शोरी माखन नेताम,दीनानाथ दर्रो,(पंच),वंदना नेताम,दुर्गा प्रसाद केमरी (ग्राम पटेल),अरुण बंजारे,जयपाल चक्रधारी,सियाराम नेताम,बसन्त कांगे,सुभाष भारती,ग्राम कोटवार रमेश कोरेटी जीवन सलाम ,समस्त पंच गण वा समस्त ग्रामवासी, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे ।