ट्रेक्टर भर भर कर निकल रहा मलवा
दिलीप गुप्ता
सरायपाली :- नगरपालिका द्वारा नगर की कुछ नालियों की सफाई की जा रही है ।आसन्न बारिश के पूर्व नालियों की सफाई गंदे पानी के निकासी के लिए यह आवश्यक है । किंतु नगर में जिन जिन नालियों की सफाई की जा रही है उन नालियों से निकलने वाले कीचड़ युक्त मलवा स्वयं उस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि नालियों की सफाई कितने दिनों के बाद कि जा रही है । इन नालियों से ट्रेक्टर ट्रेक्टर मलमा निकल रहा है ।
जय स्तंभ चौक से बस्त्ति सरायपाली तालाब तक वर्षो पूर्व बनी नालियों का भी यही हाल है । एक तो नियमित रूप से सफाई नही होती दूसरी ओर नगर के व्यवसायी व नगरवासियों द्वारा अपने सामने बने नाली को आने जाने के लिए पूरी नाली को ही सीमेंट का पाटा बनाकर पूरी तरह बन्द कर दिया गया है । ऐसे में थोड़ी भी ऐसी जगज नही बची है जहां से सफाई मित्र नाली को साफ कर सकें जिसके चलते नालियों की चाह कर भी सफाई नही हो पा रही है ।
नगरपालिका को नालियों के ऊपर अवैध रूप से बनाये गए सभी अतिक्रमणो व सीमेंट के पाटों को सख्ती पूर्वक तोड़कर हटा देना चाहिए ताकि नालियों की नियमित सफाई होती रहें व स्वच्छता भी बनी रहे । वहीं पुराने बिजली आफिस के सामने टूट फुट चुके नालियों के स्थान पर नई नाली का निर्माण कर व नाली के जड़ में आने वाले सभी अतिक्रमणों को हटा देना चाहिए । जय स्तंभ चौक से बस्त्ति सरायपाली तक कि नालियों को ढंके गए सभी पाटो को तत्काल प्रभाव से हटाकर नालियों की सफाई कराई जानी चाहिए । नगरपालिका को इसे गंभीरता से लेना चाहिये ।