Confidence is filling in girls लड़कियों में भर रहे हैं आत्मविश्वास झांसी के 61 साल के रघुवीर शरण रावत

Confidence is filling in girls

Confidence is filling in girls लड़कियों में भर रहे हैं आत्मविश्वास झांसी के 61 साल के रघुवीर शरण रावत

Confidence is filling in girls
Confidence is filling in girls लड़कियों में भर रहे हैं आत्मविश्वास झांसी के 61 साल के रघुवीर शरण रावत

Confidence is filling in girls झांसी !  वृद्धावस्था जहां एक ओर अधिकतर लोगों के लिए एकांत और एकाकी जीवन की अवस्था बन जाती है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं

जिनके लिए बढ़ती उम्र बस एक आंकडा भर होती है और जीवन की बाकी अवस्थाओं की तरह वह वृद्धावस्था में भी अपनी अपनी ऊर्जा को बढ़ाने और दूसरों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाते हैं। ऐसा ही व्यक्तित्व हैं झांसी के 61 साल के रघुवीर शरण रावत।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Confidence is filling in girls रघुवीर शरण यादव लंबे समय से लड़कियों को आत्मरक्षा के गुरू सिखा रहे हैं और यह परिपाटी आज भी बादस्तूर जारी है हालांकि आज उनकी उम्र 60 पार हो चुकी है लेकिन मैदान पर वह बिजली की तेजी के साथ लड़कियों को तलवारबाजी के गुर सिखाते अकसर नज़र आते हैं

इतना ही नहीं लाठी चलाने और मार्शल आर्ट्स के हुनर में भी लड़कियों को पारंगत करते दिखायी देते हैं। मैदान पर पूरे जोश से अपने काम में लगे रघुवीर रावत को देखकर बरबस ही मुंह से निकल जाता है “ साठ साल के बूढ़े या साठ साल के जवान ”।

Confidence is filling in girls वह यहां के प्रसिद्ध लक्ष्मीबाई व्यायायामशाला में कई वर्षों से कैंप लगा रहे हैं जिसमें व्यायाम के साथ साथ बच्चियों को पूरा प्रशिक्षण दिया जाता है।

अपनी उम्र और अपने काम को लेकर श्री यादव का मानना है कि आज के आधुनिक और तकनीक के युग में हमारी देसी खेल अपनी लोकप्रियता खोते जा रहे हैं।

मैं इन विधाओं का जानकार हूं और चाहता हूं कि बच्चे इन विधाओं को सीखें ताकि मेरे जैसे लोगों के जाने के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में बेहद सहायक यह विधाएं समाप्त न हो जाएं। बच्चों को अपनी विरासत को सौंपना बेहद जरूरी है।

Confidence is filling in girls आज के माहौल में जिस तरह से महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराधों का प्रतिशत बढ़ा है तो ऐसे में हर लड़की के लिए जरूरी है कि वह आत्मरक्षा के लिए कोई न कोई हुनर ज़रूर सीखे।

किसी भी एक हुनर को सीखने से न केवल लड़कियों में जबरदस्त आत्मविश्वास आता है बल्कि उनके किसी भी क्षेत्र में और किसी भी समय पर काम करने को लेकर अकसर आने वाली परेशानियों को वह खुद ही निपटाने में सक्षम हो जाती हैं।

Confidence is filling in girls यादव ने कहा कि अगर आपकाे हमेशा ऊर्जावान बने रहना है तो बच्चों के साथ रहिए।

मैं अपने बाकी साथियों की तरह उम्र के इस पड़ाव पर घर में बैठकर एकाकी रूप से दिन रात बीमारियों से परेशान नहीं रहना चाहता हूं इसीलिए यहां आकर बच्चों को सिखाता हूं साथ ही इनसे भी बहुत कुछ सीखता हूं।

Confidence is filling in girls   यादव से प्रशिक्षण लेने वाली बच्चियों ने बताया कि ट्रेनर के रूप में रघुवीर सर को देखकर उन्हें बेहद खुशी और गर्व का अनुभव होता है। उनके दादा जी की उम्र के रघुवीर सर को इस उम्र में इतनी ऊर्जा के साथ काम करते देख उनका जोश भी सांतवें आसमान पर रहता है।

Dalli rajhara news कानूनी कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जे धारी के हौसले बुलंद 

Confidence is filling in girls  सभी का कहना है कि रघुवीर सर हमारे दादा जी के जैसे हैं और उनसे सीखने में बड़ा मजा आता है साथ ही गजब का आत्मविश्वास भी रहता है। सभी ने अपने रघुवीर सर का धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU