Dalli rajhara news कानूनी कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जे धारी के हौसले बुलंद 

Dalli rajhara news

Dalli rajhara news कानूनी कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जे धारी के हौसले बुलंद 

Dalli rajhara news
Dalli rajhara news कानूनी कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जे धारी के हौसले बुलंद

Dalli rajhara news दल्ली राजहरा -नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्रमांक 13 के निवासी अनिल मसीह द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके दीवार बना लेने से आसपास निवासरत लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है !

अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा इसकी शिकायत बड़े प्रशासनिक अधिकारियों से किए जाने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है वरन कब्जे करने वाले अनिल मसिह के हौसले बुलंद है अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होने से अनिल मसिह कब्जे को तोड़ने के बजाय लगातार अवैध कब्जा निर्माण करने में लगा हुआ है

Dalli rajhara news मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चिखला कसा के वार्ड क्रमांक 13 कृष्णा गैरेज के सामने मोहल्ले के ही निवासी अनिल मसीह द्वारा अवैध कब्जा कर बाउंड्री वाल बनाया गया है !
https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Dalli rajhara news
Dalli rajhara news कानूनी कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जे धारी के हौसले बुलंद

इस अवैध कब्जे को लेकर मोहल्ले आसपास के निवासी काफी परेशान हैं इस बारे में स्थानीय निवासियों दुलीचंद जैन त्रिभुवन रंगारी मंगेश पटेल विनय जैन ने आपत्ति करते हुए अतिथि तहसीलदार दल्ली राजहरा के समक्ष शिकायत भी किया था !

Dalli rajhara news इसके बाद भी अनिल मसीहद्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया जाना संदेह पैदा करता है क्योंकि लगातार शिकायत करने के बाद भी तहसीलदार और इंजीनियर द्वारा कब्जा करने वाले अनिल मसीह के खिलाफ अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया जा सका है !

स्थानीय वासियों का कहना है कि अवैध कब्जा के खिलाफ सभी लोगों ने अनिल मसीह के खिलाफ केस किया था जिस पर अनिल मसिह ने अदालत में शपथ पत्र देकर कब्जा तोड़ने की बात कही थी लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है और अदालत की अवहेलना लगातार जारी है !

Dalli rajhara news लोगों का कहना है कि अवैध कब्जे को लेकर अतिरिक्त तहसीलदार और नगर पंचायत के इंजीनियर द्वारा कोई कदम ना उठाना मिलीभगत को दर्शाता है वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों का कहना है कि अनिल मसिह द्वारा लोगों की आपत्ति के बाद भी लगातार अवैध निर्माण करने में लगा हुआ है अवैध कब्जे के जमीन पर दीवार बनाकर पहले ही रास्ता सकरा हो गया है इस कब्जे वाले जमीन पर अतिरिक्त निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया है !

Dalli rajhara news जिससे लोगों की परेशानी पहले से भी ज्यादा बढ़ती जा रही है अवैध कब्जे को लेकर सरकारी अधिकारियों द्वारा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने से मामला और गंभीर हो गया है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अतिशीघ्र अवैध कब्जा हटाने की मांग की है ताकि लोगों को सड़क से आने जाने में परेशानी ना हो

Krishna Kunj Scheme : कृष्ण कुंज योजना के तहत विधायक राठिया द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

वर्जन

अनुविभागीय दंडाधिकारी डौंडीलोहारा मनोज मरकाम के द्वारा बताया गया कि विधिवत शासकीय कार्रवाई की जाएगी

तहसीलदार विनय देवांगन के द्वारा बताया गया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी !   मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजू सोनी के द्वारा बताया गया कि तहसीलदार सर के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU