सीतापुर। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा के मैनपाट मंडल के सुपलगा में समस्त मझवार समाज के लोगों से मुलाकात किया। और उनकी समस्या के बारे मे जानकारी लिया। मझवार समाज के लोगों ने विधायक से कहा कि वह समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति है। उनका समाज आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है,इसका कारण है समाज में अशिक्षा। हमारे समाज का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। जिस कारण बहुत से युवा पढ़ाई नहीं कर पा रहे या पढ़ाई बीच में ही छोड़ दें रहे हैं। हमारे समाज के लोग सरकारी नौकरी में नहीं है। हम चाहते हैं कि हमारा जाति प्रमाण पत्र बने,ताकि हमारे बच्चे पढ़ाई कर अपने आप को और समाज को आगे बढ़ा सकें ।
जिसपर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा,मझवार समाज आज समाज की मुख्यधारा से काफी पीछे है। उसका कारण है अशिक्षा, समाज के लोगों का कम पढ़ा लिखा होना ही ,उनके विकाश में बाधा उत्पन कर रहा है। यदि समाज का हर व्यक्ति शिक्षित होगा , तो समाज की हर कुरीतिया समाप्त हो जाएगी,शिक्षा की कमी की वजह से मझवार समाज के लोग नशापानी में लिप्त हैं, अतः आप अपने समाज को शिक्षित करें,, आगे उन्होंने कहा कि आप के समाज का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है,इस पर हम काम कर रहे हैं,सरकार के समकक्ष हमने इस समस्या को रखा है । इसका समाधान निश्चित रूप से होगा ।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो मैनपाट में मझवार समाज से किया सभा जानी उनकी समस्या
22
Nov