:राघवेंद्र पांडेय:
रायपुर: राज्य में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को गति देने निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने 14 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिनमें सभी संबंधित जिलों के नगर निगम कमिश्नर शामिल हैं। इसके साथ ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर के 103 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी लगाए गए हैं।

रायपुर शहर में यह प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है, वहीं शहर से लगे ग्रामीण पंचायतों में यह ज़िम्मेदारी पूरी तरह BLO के कंधों पर है। गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध कराने में BLO लगातार सक्रिय दिख रहे हैं।
SIR प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई और महज़ आठ दिनों में ही राज्य के आधे से अधिक मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंच चुके हैं। अब तक कुल 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 440 मतदाताओं को फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जो कि कुल मतदाताओं का 54% है।
राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है। निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि समयसीमा के भीतर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाए।