:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- कुटेला स्कूल में अध्ययनरत छात्र अहद द्वारा सीप द्वारा आयोजित
प्रतियोगिता में पुनः सफलता प्राप्त किया है । सीप एकेडमी द्वारा पहली बार छत्तीसगढ़
स्टेट रीजनल प्रॉडिजी 2025 का आयोजन रोजवे रिजॉर्ट रायपुर में किया गया.

जिसमें सरायपाली अबेकस सेंटर से 36 बच्चों ने अपने कठिन मेहनत और लगन से चैंपियन एवं विनर का खिताब प्राप्त किया सीप अबेकस सरायपाली लगातार अपनी सफलता के लिए जाना जाता रहा है इस बार भी दो बच्चे लेवल आठ से अहद अमन एवं लेवल सात से अर्श अग्रवाल ने अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम से चैंपियन बनकर सफलता को बरकरार रखा।
दो बच्चों के चैंपियन के साथ साथ विभिन्न लेवल से फर्स्ट रनर अप का किताब प्रगति दास, जान्विका पटेल,नेहा अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, यांसी नाग, अभिनव अग्रवाल,हिमांशी साव ने अपने नाम कि।सेकंड रनर अप सौम्या साहू,संध्या यादव, गगन साहू, दुर्वेश राज पटेल, अन्वी विशाल, प्रकृति त्रिपाठी, राजवीर भोई,मेघा दीप ने किताब जीती ।थर्ड रनर अप में अदीबा परवीन, ,नव्या साहू,वेदिका अग्रवाल कीमायरा राजहंस,नंदीका शर्मा,देवांश सिंह ठाकुर,अद्वैत अग्रवाल एवं वेदांश भोई ने अपने नाम किया ।
इसके अलावा ईशा चंद्रा,जोसेफ सागर,अंबिका साहू, सिद्धि पटेल,आरुष बेहेरा,नव्या कौर आहूजा,शिवम देवांगन, प्राची साहू,अंशु साहू,शौर्य सिंह, रितेश साहू, लोकिता पटेल,ख्याति साहू, हर्ष प्रधान, तन्मय टीर्की, जाह्नवी पटेल, प्रियांशु चंद्रा, रुद्रा चंद्रा ने परफॉर्मर अवार्ड हासिल किया।बिगनर लेबल में काव्या अग्रवाल,अवनीश पाणिग्राही, आव्या अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, जश्नूर कौर, अरवी किरणनंद,पाखी अग्रवाल, डोलेश प्रधान,प्रजल चौधरी, फाल्गुनी गोस्वामी शामिल होकर ट्रॉफी प्राप्त किया।

छत्तीसगढ़ के 20 सेंटर से लगभग 1000 बच्चों की प्रतियोगिता में भाग लेकर सरायपाली सेंटर के बच्चों ने किताब हासिल कर अंचल एवं अपने माता-पिता सहित परिवार तथा अपने विद्यालय का नाम राजधानी में रोशन करते हुए परचम लहराया है।
सीप अबेकस बच्चों के स्किल विकास करने वाला प्रोग्राम है जिसमें ब्रेन जिम से बच्चों के बहुमुखी विकास एवं अकादमिक परफॉर्मेंस जैसे -एकाग्रता, विजुअल मेमोरी,याद रखने की क्षमता,आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में मदद करता है।
अबेकस से बच्चों में अंकगणितीय संक्रियाओं को तेजी से हल करने के साथ ही गणित के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद करता है। इस कार्यक्रम से सभी पालक सीप अबेकस सरायपाली की सफलता के लिए बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की है। सीप अबेकस सरायपाली की एलसीएल राखी पाणिग्राही एवं पुरी टीम ने बच्चों की सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।