महासमुंद। छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस पार्टी की चुनावी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किए गए नियमितीकरण के वादों को पूरा न कर पाना हार के बड़े कारणों में से एक रहा।

सिंहदेव सोमवार को महासमुंद पहुंचे, जहां उन्होंने नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे NHM कर्मचारियों से मुलाकात की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा –
“हम कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाए। इसी वजह से मुझे और कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में भारी हार झेलनी पड़ी।”
NHM कर्मचारी संघ ने भाजपा सरकार को दी चेतावनी
एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित मिरी ने कहा कि सिंहदेव का बयान भाजपा सरकार के लिए चेतावनी है। उन्होंने कहा –
“सभी राजनीतिक दलों को समझना चाहिए कि घोषणा पत्र में किए गए वादे यदि पूरे नहीं होते, तो जनता सत्ता से बाहर करने में देर नहीं करती।”