Shrimad Bhagwat Katha : श्रीमद् भागवत कथा एवं नवधा रामायण में शामिल हुए सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह एवं पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री

Shrimad Bhagwat Katha :

Shrimad Bhagwat Katha श्रीमद् भागवत कथा एवं नवधा रामायण में शामिल हुए सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह एवं पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री

 

Shrimad Bhagwat Katha सक्ती !  शिव की पावन धरा तुर्री धाम में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार की देर शाम शामिल हुए सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह एवं पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी, कमलेश चौबे जी सांत ही श्रीफल भेंट कर कथा का आनंद लिया इस शुभ अवसर पर सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह  ने कहा कि सक्ती की पावन धरा तुर्री धाम में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में मुझे आने का अवसर प्राप्त हुआ !

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Shrimad Bhagwat Katha इसके लिए मैं आयोजकों का धन्यवाद करता हूं साथ ही नारी शक्ति का भी सम्मान करता हूं जिन्होंने मुझे हमेशा इतना प्यार सम्मान दिया आज की तारीख में नारी शक्ति ही वो ताकत है जो हमेशा सबको साथ लेकर चलती है और भारी जनसंख्या में आज भागवत कथा का रसपान करने आए हैं आशा करता हूं कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे साथ ही डेरागढ़ में चल रहे नवधा रामायण श्रीराम चरितमानस कथा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए मैं डेरागढ़ वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही कहा कि कथा पुराण नवधा भागवत से हमें नेक बनने की सीख मिलती है !

Narayanpur latest update : सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत भाजपाईयों ने की मंदिर परिसर की साफ-सफाई

Shrimad Bhagwat Katha  हमें श्रीमद् भागवत कथा संदेश को अपनाने की जरूरत है पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी ने कहा कि कथा पुराण हमें कर्मयोगी का संदेश देता है जीवन में कुछ करने के लिए हमें निस्वार्थ श्रम साधक बनने की जरूरत है श्रीमद् भागवत कथा से हमें जिंदगी को समझने का मौका मिलता है हमें इस संदेश को जीवन में उतारना होगा !

इस दौरान उन्होंने सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की l इस शुभ अवसर पर कमलेश चौबे जी ने पंडाल पर बैठे भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से सुख शांति और सौहार्द्र प्राप्त होता है मैं जनसेवा के साथ साथ धार्मिक आयोजनों में भी उपस्थित होकर हर संभव सहयोग करने का भी प्रयास करता हूं इस शुभ अवसर पर पुष्पेंद्र चंद्रा, सुरेश जायसवाल, चंद्र राम बरेठ पूर्णेश गवेल, और भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU