श्रीगुरुनानक देव जयंती: महिला मंडल व श्री गुरूसिंघ सभा प्रतिदिन निकाल रही प्रभात फेरी

इस प्रभात फेरी में महिलाएं, युवक, युवतियां व बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल होकर भजन कीर्तन के माध्यम से श्री गुरुनानक देव जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाते हैं। प्रभात फेरी में गुरूसिंघ सभा में ग्रंथि की अहम भूमिका निभाने वाले सरदार नारायण सिंह ,गुरुदीप सिंह बग्गा , मनिन्दर सिंह सलूजा के साथ ही अन्य सदस्यों के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक यह आयोजन होता है।

सिक्ख समाज के अध्यक्ष स्वर्णसिंह सलूजा व सचिव सरदार जोरावर सिंह ने बताया कि श्री गुरुनानक देव की के जन्मदिवस को प्रकाश पर्व के रूप में समाज द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुद्वारों को रंगरोगन व आकर्षक लाइटो से सजाया जाता है।


अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी गुरूसिंघ सभा द्वारा गुरुद्वारा में दीपावली के दूसरे दिन 22 अक्टूबर से श्री अखंड साहिब पाठ प्रारंभ किया गया है जो 5 नवम्बर को समाप्त होगा। अन्य कार्यक्रमों के तहत 6 नवम्बर को दोपहर 11 बजे शब्द भजन कीर्तन के पाठ समाप्ति पश्चात दोपहर 1 बजे से अटूट लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।


सभी कार्यक्रम गुरुद्वारा में आयोजित किया जायेगा। 6 नवम्बर को शाम 4 बजे पंचप्यारों की अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम में विभिन्न समाज को आमंत्रित किये जाने हेतु समाज के अमर बग्गा, विपिन उबोवेजा व मंजीत सलूजा (संरक्षक) के साथ ही श्री गुरूसिंघ सभा ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *