You are currently viewing Shri Ganesh माता-पिता के सम्मान के कारण देवो में प्रथम पूज्य बने श्री गणेश:- योगेश तिवारी
Shri Ganesh माता-पिता के सम्मान के कारण देवो में प्रथम पूज्य बने श्री गणेश:- योगेश तिवारी

Shri Ganesh माता-पिता के सम्मान के कारण देवो में प्रथम पूज्य बने श्री गणेश:- योगेश तिवारी

Shri Ganesh किसान नेता ने विधानसभा क्षेत्र के गांवो के  पंडालों में विराजमान श्री गणेश प्रतिमाओं के दर्शन किया

Shri Ganesh बेमेतरा !   किसान नेता योगेश तिवारी विधानसभा क्षेत्र के गांवो के पंडालों में विराजमान श्री गणेश प्रतिमाओं के दर्शन किया । इस अवसर पर विघ्ननहर्ता श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना किया । किसान नेता योगेश तिवारी ने बेमेतरा विधानसभा के ग्राम भिम्भौरी, बेरला, सिवार, परपोडा़ चोंगीखपरी, नेवनारा, मुडपार,  चिखला, बूढ़ाजौग, भिलौरी आदि गांवो में विराजमान भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना किया ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Shri Ganesh इस दौरान किसान नेता ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गणपति विघ्न विनाशक हैं, उनकी आराधना का इन दिनों विशेष महत्व है । घर-घर मे, हर मंदिर में धूम मची होती है । जितनी श्रद्धा भावना से सभी भक्तगण उनकी पूजा आराधना करते हैं, उतना ही फल उन्हें मिलता है ।

श्री गणेश ने अपने माता पिता को इतना सम्मान दिया कि उन्ही की परिक्रमा करके कह दिया कि, मैंने पूरी पृथ्वी की परिक्रमा कर ली है । यह दर्शाता है कि हमे भी अपने माता पिता का इतना ही सम्मान करना चाहिए । गणपति भगवान का पूजन सभी देवताओं के पूजन से पहले किया जाता है, अर्थात वह अग्रणीय है, गणपति की पूजा के बाद ही किसी शुभ कार्य का आरंभ या किसी अनुष्ठान का आरंभ किया जाता है ।  उनकी पूजा मंगल कार्यो में अवश्य की जाती है अर्थात किसी भी कार्य को निर्विघ्न पूरा करने की क्षमता उन्ही की कृपा से आती है ।

Chhattisgarhi Panchatantra released मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ी पंचतंत्र का विमोचन

Leave a Reply