टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब सिडनी अस्पताल के ICU से बाहर हैं और उनकी सेहत में लगातार सुधार दिख रहा है। टीम का एक चिकित्सक उनकी निरंतर देखरेख कर रहा है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

श्रेयस अय्यर तीसरे वनडे मैच में हुए थे चोटिल
सिडनी में 25 अक्टूबर को खेले गए तीसरे वनडे के दौरान श्रेयस को चोट लगी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने हवा में शॉट मारा। श्रेयस पॉइंट से थर्डमैन की दिशा में तेजी से दौड़े और डाइव लगाकर शानदार कैच लिया, लेकिन लैंडिंग के समय उनका संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाईं पसलियों में गंभीर चोट आई।

श्रेयस के पूर्ण रूप से ठीक होने में लग सकता है काफी वक्त
मीडिया खबरों के अनुसार, चोट लगने के बाद आंतरिक रक्तस्राव हुआ था, जिस वजह से उनकी रिकवरी में अधिक समय लगेगा। इसलिए फिलहाल उनकी क्रिकेट में वापसी की कोई तय समयसीमा बताना संभव नहीं है। 31 वर्षीय श्रेयस को कम से कम एक सप्ताह अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा। वर्तमान में वे भारतीय टी-20 टीम में शामिल नहीं हैं। भारतीय टीम के डॉक्टर अगले कुछ दिन श्रेयस के साथ सिडनी में ही रहेंगे, ताकि उनकी रोजाना की प्रोग्रेस का पता चल सके। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके माता-पिता जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं।
