Shiva Mahapuran : दो जनवरी से आशुतोष शिव महापुराण कथा का होगा शुभारंभ

Shiva Mahapuran :

Shiva Mahapuran शिव कथामहापुराण को लेकर तैयारियां पूर्ण यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण.

Shiva Mahapuran बलौदाबाजार !  2 से 8 जनवरी तक रामु जायसवाल परिवार द्वारा निज निवास ग्राम कोकड़ी बलौदाबाजार में आयोजित होने वाले आशुतोष शिव महापुराण कथा के आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने मुखारविंद से आशुतोष भगवान की कथा सुनायेंगे. जिसको लेकर लोगों मे भारी उत्साह देखा जा रहा है और लोग स्वस्फुर्त अपनी सेवा देने कथा स्थल पर जुटे हुए है.

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

Shiva Mahapuran कार्यक्रम स्थल में डोम पंडाल सहित सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई।विशाल डोम पंडाल निर्माण के साथ भोजनालय ,पार्किंग ,स्वागत द्वार ,प्रवेश द्वार का निर्माण श्रद्धालुओं की सुविधानुसार निर्माण किया गया है।


Shiva Mahapuran ग्राम कोकड़ी सहित बलौदाबाजार नगर में फ्लेक्स ,एवं प्रकाश से सजाया गया है ।कार्यक्रम के ऐतिहासिक सफ़लता हेतु आयोजक परिवार सहित बलौदाबाजार नगर वासियो, आसपास के ग्रामीण लगातार सेवा प्रदान कर चाक चौबंद व्यवस्था में लगे हुए हैं ।1 जनवरी को सुबह 9 बजे से आयोजक परिवार द्वारा भव्य शोभायात्रा महामाया मंदिर कोकड़ी से कार्यक्रम स्थल पर निकाला जावेगा ।

Shiva Mahapuran 31 दिसम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र दुबे सहित पुलिस एवं यातायात पुलिस के आला अधिकारियों नेआयोजक समिति के सदस्यों के साथ मिलकर व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा निर्देश प्रदान किया ।पुलिस विभाग ,चिकित्सा विभाग सहित आवश्यक शासकीय विभागों द्वारा सहायता केंद्र 24 घण्टे कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहने की भी जानकारी दी गई ।वही कलेक्टर बलौदाबाजार रजत बंसल द्वारा सारी व्यवस्था पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया है ।

District Panchayat Charama : जनपद पंचायत चारामा में समान्य सभा बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज


कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का आना प्रारम्भ हो गया है अन्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के आगमन से कार्यक्रम स्थल में गहमा गहमी बनी हुई है आयोजक समिति द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधा को सरल एवं सुगम बनाने हेतु लगातार व्यवस्था निर्माण पर पैनी नजर रखे हुए हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU