Shimla Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर से 60 मौत…

Shimla Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर से 60 मौत…

 

Shimla Himachal Pradesh :शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर कुछ हद तक थम गया है. बुधवार को मंडी, शिमला सहित कुछ अन्य जिलों में धूप खिली है. हालांकि, कांगड़ा में बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

https://youtu.be/qh1HN7R2JrE

Shimla Himachal Pradesh : पूरे प्रदेश में 3 दिन में बारिश, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड से 60 लोगों की मौत हुई है. शिमला जिले में 19 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह मंडी में 19 जानें गई हैं. सोलन में दस और अन्य जिलों में भी मौत हुई है

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिले के नीचले इलाकों हालात खराब हैं. यहां पर पौंग बांध के गेट खोलने के बाद फ्तेहपुर और इंदौरा के सैंकंडों गांव पानी में डूब गए हैं. यहां पर सेना और एयरफोर्ट और एनडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.

Shimla Himachal Pradesh

लगातार लोगों को निकाला जा रहा है.अब तक 800 के करीब लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को कांगड़ा के दौरे पर जा रहे हैं.

77th Independence Day : चारामा आजादी की 77वी वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वन विभाग चारामा के द्वारा “मेरी माटी -मेरा देश

वह, वहां पर राहत औऱ बचाव अभियान का जायजा लेंगे. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में बीते 24 जून से लेकर अब तक 300 लोगों की मौत हो गई है. 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

चंडीगढ़ मनाली हाईवे को पंडोह से आगे बहाल करने के लिए दो हफ्ते का वक्त लगेगा. इसी तरह हिमाचल में 800 के करीब सड़कें अभी बंद हैं, जिनकी बहाली की कोशिश जारी है. शिमला और मंडी के कई इलाकों में बीती गुल है औऱ साथ ही मोबाइल सिग्नल भी ठप्प हो गए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU