Share Market Update : शेयर बाजार में हाहाकार : सेंसेक्स-निफ्टी की रफ्तार पर लगा ब्रेक, घरेलू निवेशकों के भरोसे टिका बाजार!

Share Market Update : मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज, 6 जनवरी को एक बार फिर कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दबाव के चलते निवेशकों के बीच हलचल तेज है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत सुस्त रही और देखते ही देखते लाल निशान पर कारोबार शुरू हो गया। ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा मार देखने को मिल रही है।


बाजार का ताजा हाल: अंकों का गणित

बाजार में आई गिरावट का असर प्रमुख सूचकांकों पर साफ दिख रहा है:

  • सेंसेक्स (Sensex): लगभग −132.08 (0.15%) अंक की गिरावट के साथ 85,307.54 के स्तर पर संघर्ष कर रहा है।
  • निफ्टी (Nifty): यह भी करीब −4.50 (0.017%) अंक टूटकर 26,245.80 के करीब कारोबार कर रहा है।विशेषज्ञों का मानना है कि ऑटो और एनर्जी सेक्टर में जारी बिकवाली ने बाजार के सेंटिमेंट को प्रभावित किया है।

विदेशी निवेशक (FII) बने ‘विक्रेता’, घरेलू (DII) दे रहे सहारा

बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से लगातार बिकवाली का दौर जारी है।

  • 5 जनवरी को: FIIs ने ₹3,268 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹1,479 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की।
  • दिसंबर 2025 का रिकॉर्ड: पिछले महीने FIIs ने ₹34,349.62 करोड़ की बिकवाली की थी, जिसके मुकाबले DIIs ने ₹79,619.91 करोड़ का निवेश कर बाजार को ढहने से बचा लिया।

ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला संकेत

भारतीय बाजार में गिरावट के बीच एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.70% और हांगकांग का हैंग सेंग 1.66% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी बाजारों (Wall Street) में मिला-जुला रुख रहा, जहां डॉव जोन्स में तेजी रही लेकिन नैस्डैक में गिरावट दर्ज की गई।


मुख्य आंकड़े एक नजर में (Data Table)

इंडेक्सस्थिति (6 Jan)बदलाव (%)
BSE सेंसेक्स85,307.54−0.15%
NSE निफ्टी26,245.80−0.017%
निक्केई (जापान)52,191+0.70%
हैंग सेंग (HK)26,784+1.66%

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *