share market: ट्रंप के टेरिफ का असर शेयर मार्केट में कोहराम… निवेशकों को 19.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

share market

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद से ही अमेरिका समेत कई देशों के शेयर मार्केट में गिरावट जारी है भारतीय शेयर बाजार में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है.

सोमवार को बाजार खुलते ही  सेंसेक्स करीब 4,000 अंक नीचे  चला गया वहीं  जबकि निफ्टी भी 900 अंक से अधिक नीचे चली गई. बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को 19.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

 

शेयर बाजार का हाल:

आज बाजार के रुझान के अनुसार 4,084 शेयरों में से 346 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 3,587 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

 

52-सप्ताह के स्तर पर प्रमुख आंकड़े:

45 शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचे

752 शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं

 

सर्किट स्तर पर शेयर:

131 शेयर अपर सर्किट (Upper Circuit) में बंद हुए

561 शेयर लोअर सर्किट (Lower Circuit) में रहे

 

प्रमुख कंपनियां जो 52-सप्ताह के निचले स्तर पर हैं:

टाटा मोटर्स

हिंडाल्को

टाटा टेक्नोलॉजीज

एनएमडीसी

लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

 

इन आंकड़ों से पता चलता है कि बाजार में अभी भीतरी कमजोरी बनी हुई है, खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में.