Share Market : शेयर बाजार में भूचाल से निवेशकों के डूबे 4.46 लाख करोड़
Share Market : मुंबई ! अमेरिका के निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के एक बार फिर मंदी की चपेट में आने की संभावना से घरेलू शेयर बाजार में आए भूचाल के कारण आज निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के पिछले लगातार पांच दिन की तेजी गंवाकर शुक्रवार को 885.60 अंक की भारी गिरावट के साथ 80,981.95 अंक पर आने से बाजार पूंजीकरण 4,57,16,946.13 कारोड़ रुपये पर आ गया।
वहीं, गुरुवार को सेंसेक्स के 126.21 अंक की मजबूती के साथ 81,867.55 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से बाजार का पूंजीकरण बढ़कर 4,61,62,949.83 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह महज एक दिन में निवेशकों के 446003.7 करोड़ रुपये डूब गए।
Share Market : शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 709 अंक की भारी गिरावट लेकर 81,158.99 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 81,345.60 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा जबकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 80,868.91 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 81,867.55 अंक की तुलना में 1.08 प्रतिशत कमजोर होकर 80,981.95 अंक रह गया।
इसी तरह निफ्टी 222 अंक टूटकर 24,789.00 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,851.90 अंक के उच्चतम जबकि 24,686.85 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,010.90 अंक की तुलना में 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,717.70 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में मारुति 4.63, टाटा मोटर्स 4.17, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.92, टाटा स्टील 2.97, एलटी 2.91, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.84, टीसीएस 2.56, टेक महिंद्रा 2.12, एचसीएल टेक 1.84, अल्ट्रासिमको 1.82, एसबीआई 1.72, इंफ़ोसिस 1.67, आईसीआईसीआई बैंक 1.16, रिलायंस 1.10, इंडसइंड बैंक 1.06, एक्सिस बैंक 0.95, आईटीसी 0.90, एनटीपीसी 0.87, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.82, भारती एयरटेल 0.79 और अदाणी पोर्ट्स 0.10 प्रतिशत शामिल रही।
Paris olympics 2024 : ओलंपिक करियर में पहली बार पदक से चूक गयी भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु
वहीं, एचडीएफसी बैंक 1.17, सन फार्मा 0.95, कोटक बैंक 0.61, नेस्ले इंडिया 0.41 और एशियन पेंट के शेयर 0.32 प्रतिशत के लाभ में रहे।