शरद पुर्णिमा किया गरबा… बांटी खीर…नजर आया उत्साह

गरबा के दौरान विधायक सावित्री मंडावी, नरेन्द्र यादव पुर्व गौ आयोग सदस्य, सहित उनकी टीम गरबा नृत्य में शामिल हुई और महिलाओ के साथ उन्होने गरबा नृत्य किया। गरबा का आंनद लेने और नृत्य करने नगरवासी उपस्थित रहे।

वही समिति की ओर से लगभग 150 लीटर दुध की खीर तैयार की गई। तैयार खीर का माता गायत्री को भोग लगाया गया। रात्रि 12 बजे तक गरबा नृत्य हुआ।

रात्रि 12 बजे अमृत वर्षा के बाद समिति की ओर से खीर का वितरण किया गया। जिसके बाद गरबा की समाप्ति की गई। आयोजन को सफल बनाने मे समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यो सहित वार्ड नम्बर 10 के पार्षद चंद्रिका छोटी देवांगन एंव वार्ड 11 के पार्षद रानु कमलेश सेन सहित नगर वासियों का सहयोग रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *