बचेली- (दुर्जन सिंह)। श्रमिको की हितो के लिए एनएमडीसी में संचालित श्रमिक संगठन संयुक्त खदान मजदूर संघ एसकेएमएस शाखा बचेली केे सचिव टीजे शंकरराव के 60वें जन्मदिवस केे मौके पर संगठन के पदाधिकारियेा व सदस्यो ने स्थानीय अपोलो अस्तपाल में मरीजो को फल बांटा गया। स्वयं शंकरराव अस्पताल पहुॅचकर मरीजो को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उनके स्वस्थ्य होने की कामना किए। इस दौरान जागेश्वर प्रसाद, कीर्तन साहु, नारायण मंडल, एम राजू, लीला राव, जितेन्द्र राय, करण सिंह, लखन मेश्राम, राजेश दुबे, मोहम्मद भसीन, महानंद, श्रीनिवास राव ने भी बधाई देते हुए शंकराव के उज्जवल भविष्य की कामना की।
शंकरराव ने मरीजों के बीच फल बांटकर मनाया अपना जन्मदिन
29
Nov