Shakti Vandan Program शक्ति वंदन कार्यक्रम नगर भवन कसडोल में संपन्न, महिलाओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन

Shakti Vandan Program

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Shakti Vandan Program महिलाओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन

 

 

Shakti Vandan Program कसडोल  !  आज 06 मार्च को पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत देश की नारी शक्ति को नमन करते हुए महिलाओं को सम्बोधित किया l इसी कार्यक्रम के तहत नगर भवन कसडोल में जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कसडोल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वसहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित हुई l

महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन बड़े ध्यान से सुनी और उत्साहित नजर आईं l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सम्बोधन की शुरुआत विपक्षी पार्टियों की हताशा से की l उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जन हितैषी योजनाओं एवं राष्ट्र हित के कार्यों को देखकर बौखला गए हैं और सिर्फ मोदी को गाली देने में लगे रहते हैं l इसके सिवाय उनके पास कोई चारा ही नहीं बचा है l वे मेरे परिवार के बारे में कहते हैं कि मोदी का तो परिवार ही नहीं है l

Shakti Vandan Program  इस पर अपनी पुरानी यादें ताज़ा करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तो एक बार घर से निकल गया था l किसी को कुछ नहीं बताया था l उस वक्त मेरे पास एक पैसा भी नहीं था, सिर्फ एक झोला लेकर निकल गया था फिर भी एक दिन भूखा नहीं रहा तब समझ में आया कि यही तो है “मोदी का परिवार” l

 

देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है जो कि विपरीत समय में मोदी का कवच बनकर खड़े हो जाते हैं l प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए महिला शक्तिकरण की दिशा में अपनी सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं जैसे घर एवं स्कूलों में बनाए जा रहे शौचालयों, उज्जवला योजना द्वारा दिए जा रहे गैंस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे पक्के मकान,स्वसहायता समूहों को दिए जा रहे लोन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, महतारी वंदन योजना आदि का वर्णन किया l

Shakti Vandan Program  मोदी ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही महिलाओं, वंचितों, दलितों, किसान, जवान युवाओं, मजदूरों की चिंता करती है और यही है विकसित भारत का नींव l

मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे अभिशाप से मुक्ति दिलाया l इसके विपरीत कट्टर पंथी, वामपंथी एवं कांग्रेस ने महिलाओं के उत्थान के बारे में कभी नहीं सोचा l इनके शासन काल में लगातार महिलाओं पर अत्याचार होते रहे और सरकारें मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहीं, जबकि हमने इन पर अत्याचार करने वालों के लिए फाँसी तक की सजा का प्रावधान किया है l

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी एक महिला होते हुए भी उनकी सरकार महिला विरोधी है यह जग जाहिर है l मोदी ने स्वसहायता समूह के महिलाओं को कहा कि इनका समूह स्वसहायता समूह न होकर अब राष्ट्र सहायता समूह है l इसी लिए हमने समूह के बहनों को लखपति बनाने का काम किया है जो लगातार जारी है l जब देश की बहनें लखपति होंगी उस समय देश का तस्वीर अलग ही नजर आएगी l

 

आखिर में मोदी ने उपस्थित नारी शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा सहित सभी चुनावों में महिला विरोधी पार्टियों को हराने का काम करेंगी और पूरे देश में कमल खिलाएंगी l तभी सभी के लिए सुरक्षित वातावरण में देश विकास करेगा और विकसित भारत का सपना पूरा होगा l

प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन के बाद उपस्थित महिलाओं को मुख्य अतिथि श्यामबाई साहू , प्रदेश मंत्री भाजपा , राजकुमार जायसवाल, रामचंद्र ध्रुव, भरत दास मानिकपुरी, सत्यनारायण पटेल, शीला वर्मा ने सम्बोधित किया l

Cluster Center Girls School संकुल केंद्र कन्याशाला के विभिन्न विद्यालयों में जन्मदिन के अवसरों पर न्योता भोज

इस अवसर पर वक्ताओं के अतिरिक्त महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष, पार्षद सुश्री कमल कैवर्त,सरपंच अटल संतराम वर्मा , मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त,सरपंच मानसिंह निर्मलकर, दिलहरण साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु वर्मा, नगर पंचायत के सीएमओ सचित कुमार साहू , पत्रकार देवेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में महिला समूहों की महिलाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU