Cluster Center Girls School संकुल केंद्र कन्याशाला के विभिन्न विद्यालयों में जन्मदिन के अवसरों पर न्योता भोज

Cluster Center Girls School

Cluster Center Girls School संकुल केंद्र कन्याशाला के विभिन्न विद्यालयों में जन्मदिन के अवसरों पर न्योता भोज

Cluster Center Girls School सरायपाली !  संकुल केंद्र कन्या शाला सरायपाली में प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत विद्यालयों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी के मार्गदर्शन एवम संकुल प्राचार्य जितेंद्र कुमार बुडेक एवं संकुल समन्वयक श्रवण कुमार प्रधान के निर्देशन मेंआयोजित किया जा रहा न्योता भोज कार्यक्रम।

प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली में शिक्षक कमलेश निराला के जन्मदिन के अवसर पर समस्त प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को न्योता भोज कार्यक्रम में नमकीन समोसा एवं मीठा का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली के प्रधान पाठक किरण नेताम, राजेश प्रधान  एवं गणेश चौहान उपस्थित थे।

Cluster Center Girls School संकुल समन्वयक श्रवण कुमार प्रधान की सुपुत्री कु. गीतांशी प्रधान के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक शाला लुकापारा एवं उच्च प्राथमिक शाला लुका पारा के समस्त विद्यार्थियों को न्योता भोज कार्यक्रम के अंतर्गत भजिया चटनी, जलेबी एवं अंगूर का वितरण किया गया इस अवसर प्रधान पाठक दिलचंद चौहान शिक्षक जगन्नाथ साहू , बसंत चौधरी , प्रेमलता नायक,प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक संध्या पटेल रेशमा बेगम एवं मनोज कुमार राय जी उपस्थित थे ।

Government Primary School Kokri बहुभाषा के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन सामग्री से नवाचार गतिविधियां संचालित

संकुल प्राचार्य जितेन्द्र कुमार बुडेक द्वारा सभी को आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत कोई भी शिक्षक या पालक अपने जन्मदिन या अपने सगे संबंधी के जन्मदिन अवसर पर विद्यालयों मे न्योता भोज का आयोजन कर बच्चों के बीच अपनी खुशियां बांट सकते हैं इससे समाज में समरसता एवं बंधुत्व की भावना बनी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU