सक्ती। जिले में लगातार अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर एसपी से की जा रही थी जिसके तहत कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश पर हुए 70 लीटर अवैध शराब 25 बोरी महुआ पास पर की गई कार्यवाही कोमल प्रसाद सिदार ने बताया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हरदी में शासकीय ठाकुर तालाब पर अवैध शराब बनाया जा रहा है जिस पर मौके पर पहुंचकर सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में शासकीय ठाकुर तालाब किनारे भट्टी में चढ़ाकर अवैध महुआ शराब बनाते पाया गया मौके में पहुंचते ही शराब बनाने वाले फरार हो गए भट्टी में चढ़े हुए 70 लीटर अवैध महुआ शराब 25 बोरी महुआ पास शराब बनाने उपयोग होने वाले 14 ईस्ट टैबलेट 4 पाकेट सल्फास पाया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक कोमल प्रसाद सिदार, आब. आर . रघुनाथ पैकरा , आबकारी स्टाफ परसराम कहरा, बसंती चौधरी व वाहन चालक कमलेश यादव का योगदान रहा।
Related News