Stadium : नगर के एकमात्र स्टेडियम के दुरुपयोग पर युवा मोर्चा ने किया प्रशासन का विरोध

Stadium :

Stadium : नगर के एकमात्र स्टेडियम के दुरुपयोग पर युवा मोर्चा ने किया प्रशासन का विरोध

Stadium : चारामा। नगर के एकमात्र खेल मैदान शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम के रखरखाव और बदतर स्थिति को लेकर गुरुवार को नगर के मिनी स्टेडियम में युवाओं और आयोजन कर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

Stadium : पुलिस प्रशासन के दखल के बाद विवाद शांत हुआ। जिसे सम्हालने स्वयं प्रशासन को आना पड़ा काफी मान मनाव्वल के बाद प्रशासन के आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ, गुरुवार की सुबह नगर के युवा एवं नागरिक प्रतिदिन की भांति खेलकूद, योग, व्यायाम में व्यस्त थे, तभी मसीही समाज के लोग टेंट लेकर स्टेडियम में पहुंच गए और वहा उपस्थित लोगो से स्टेडियम एक हिस्सा खाली करने को कहने लगे, जिस पर वहा उपस्थित क्रिकेट खेल रहे युवाओं ने जानना चाहा की किसकी अनुमति से खेल मैदान में टेंट लगाया जा रहा है !

Stadium : जिस पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए ,और दोनो पक्षों के बीच विवाद भी हुआ,सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी पहुंची, कुछ देर में युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित जैन भी स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम आयोजको से स्टेडियम के उपयोग हेतू प्राप्त अनुमति पत्र दिखाने को कहा, जिस पर मसीही समाज के लोगो ने टालमटोल और बहानेबाजी किया !

जिस पर युवा आक्रोशित हो गए, काफी हो हंगामे के बाद मसीही समाज के लोगो ने अनुमति के स्थान पर आवेदन पत्र की छायाप्रति दिखाई और अनुमति नहीं प्राप्त होने की बात स्वीकार की, प्रशासन की ओर से पटवारी बालाराम जैन और चारामा थाना प्रभारी भी पहुंचे, चारामा एसडीएम से युवा मोर्चा अध्यक्ष की बातचीत के बाद आश्वाशन दिया गया की स्टेडियम में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के पश्चात से जो मलबा, गिट्टी बिछाया गया है, उसकी सफाई सहित सभी गड्ढों को भरा जाएगा और मिट्टी डाल के लेबलिंग किया जाएगा, आगे से स्टेडियम अति आवश्यक कार्यों को छोड़कर किसी भी आयोजन के लिए नही दिया जायेगा !

Stadium : युवाओं का गुस्सा इसलिए फुटा क्योंकि बीते 1 वर्षों से इस स्टेडियम में लगातार शासकीय,निजी एवं शादी समारोह आयोजित होने से स्टेडियम की दुर्दशा हो गई है, लगातार मैदान को क्षति पहुंच रहा है, समतल भूमि उबर खाबड़ हो रही है जिसके चलते यहां प्रतिदिन खेल खेलने वाले युवाओं दौड़ने वाले धावक एवं टहलने वाले आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है !

Stadium : जिसकी साफ-सफाई और रखरखाव के लिए कई बार स्थानीय युवाओं के द्वारा स्थानीय प्रशासन से निवेदन भी किया गया ,बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा इस और कभी ध्यान नहीं दिया जाता और लगातार आयोजन होने से स्टेडियम की स्थिति जर्जर होती जा रही है।विवाद शांत करने के दौरान पार्षद शिव सोनकर, दिनेश देवांगन, लोकेश नागवंशी, उमेश देवांगन, अंकित शर्मा, सहित अनेक युवा और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU