National Mathematics Day : राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर रामानुजन के योगदान पर परिचर्चा

National Mathematics Day :

National Mathematics Day : राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर रामानुजन के योगदान पर परिचर्चा

National Mathematics Day : चारामा। आज शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय,चारामा में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित विभाग के माध्यम से परिचर्चा का आयोजन कर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को स्मरण किया गया।

National Mathematics Day :  रामानुजन के गणित में योगदान के चलते वर्ष 2012 से प्रति वर्ष 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। 22 दिसम्बर, 1887 को श्रीनिवास रामानुजन का जन्म तमिलनाडु राज्य के कोयम्बटूर के इरोड नाम के गाव में हुआ था। मात्र 31 वर्ष की उम्र में रामानुजन ने गणित के 120 सूत्र लिखे और अपने शोध को प्रोफेसर जी. एच. हार्डी के पास भेजे ।

National Mathematics Day :  हार्डी ने उस शोध को पढ़ा और उन शोध पत्रों से वे अत्यधिक प्रभावित हुए और उन्हे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी आने का न्योता दिया।

परिचर्चा को प्रारंभ करते हुए गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डोमेश केमरो द्वारा रामानुजन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्ष और गणित में उनके योगदान , उनके द्वारा लिखी किताबें, शोध कार्य, एवं विश्व के अन्य महान गणितज्ञों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।

अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में गणित एवं अर्थशास्त्र के मध्य पारस्परिक संबंधों के बारे में अपने विचार प्रकट किये। प्रोफेसर चंद्रवंशी के अनुसार, गणित के बिना अर्थशास्त्र अधूरा है। अर्थशास्त्र के अंतर्गत इकॉनोमिट्रिक्स, गणितीय अर्थशास्त्र, क्वांटिटेटिव मैथड्स का अध्ययन किया जाता है, जिसमें गणित का प्रयोग होता है।

गणित के कारण ही अर्थशास्त्री अपने सिद्धांतों का सटीक विश्लेषण कर पाते हैं।परिचर्चा के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. मरकाम ने गणित का प्राचीन इतिहास एवं दैनिक जीवन में गणित के व्यावहारिक उपयोग पर अपने विचार रखे।

इस कार्यक्रम में राजनीतिशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक एम एल नेताम, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक महेश कतलाम, नरेश साहू एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU