:रमेश गुप्ता:
भिलाई. ट्विन सिटी में सेक्स रैकेट की शिकायत लगातार बढ़ रही है.
शहर के कई होटलों और लाज में जिस्मफरोशी के काला बाजार सजने की
खबर भी सामने आती रही है. पुलिस इन पर लगातार शिकंजा भी कस रही है.
बीती रात भी पुलिस ने रिहायशी इलाके के एक होटल में
दबिश दी और सेक्स रैकेट से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया है.
वैशाली नगर पुलिस ने बीती रात लगभग 11 और 12 बजे के बीच में मुखबिर की सूचना पर ईसा होटल में छापा मारा. जिसमें कुछ कपल सहित एक ग्राहक के साथ दो युवातियो को पुलिस ने धर दबोचा.
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि होटल में देह व्यापार चल रहा था. होटल मैनेजर मलिक सहित ग्राहक को लेकर पुलिस वैशाली नगर थाने ले आ जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दे की दुर्ग पुलिस को लगातार देह व्यापार की वैशाली नगर इलाके में शिकायत मिल रही थी.
इसके बाद दुर्ग पुलिस ने तमाम होटल और लॉज पर निगरानी रखते हुए विशेष टीम बनाई थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली नगर के अंतर्गत एक होटल ईसा में कुछ युवतियां, ग्राहक और कुछ लोग रुके हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने फौरन छापा मार.

सभी को वैशाली नगर थाने लाकर पूछताछ करते हुए सभी के दस्तावेजों की जांच भी कर रहे हैं. साथ ही उनके परिजनों सभी संपर्क किया जा रहा है.
 
	
 
											 
											 
											 
											