:शुकदेव वैष्णव:
बसना – राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य प्रकोष्ठ के द्वारा सेवा पखवाड़ा
रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन पं रविशंकर शुक्ल
विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में किया गया. यह आयोजन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया.
प्रदेश के सभी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रायपुर पहुंच कर सेवा पखवाड़ा रक्तदान अमृत महोत्सव में भाग लेकर रक्तदान किया। पंडित जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना बीएससी के छात्र केवल दास दीवान ने रक्तदान अमृत महोत्सव में भाग लेकर रक्तदान किया।

बसना महाविद्यालय के छात्र केवल दास दीवान ने कहा कि मुझे रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं पहली बार रक्तदान किया हूं। मुझे अच्छा और सुखद अनुभव हो रहा है।
रक्तदान करने के लिए मुझे मेरे पिताजी सेवक दास दीवान से प्रेरणा और आशिर्वाद मिला। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्म दिवस की शुभकामनायें देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को धन्यवाद देता हूं कि सेवा पखवाड़ा रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन बहुत ही अच्छा रहा।