serial killer arrested: बलौदाबाजार में साइको सीरियल किलर गिरफ्तार

बलौदाबाजार में साइको सीरियल किलर गिरफ्तार
  •  गूंगे ने 2 महिलाओं को बेरहमी से मार डाला था
  •  साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से खुलासा

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के भालुकोना गांव में महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने 4 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी गूंगा है और उसे साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से पकड़ा गया। आरोपी ने 4 साल पहले दो बुजुर्ग महिलाओं की बेरहमी से हत्या की थी।

29 मई 2020 को रामायण पटेल ने लवन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी अनुपम बाई का शव महानदी किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के कपड़े बिखरे हुए थे और सिर पर गंभीर चोट थी।
मृतिका का शरीर खून से लथपथ था और पास में खून लगी सूखी लकड़ी भी पड़ी हुई थी, जिससे शक हुआ कि महिला की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और सबूतों को इक_ा किया।

दूसरी घटना-मंदिर के पास मिला महिला का शव
दूसरी घटना 13 मार्च 2023 की है, जब किशन यादव ने लवन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के पनखट्टी तालाब के पास मंदिर के निकट गौरी बाई यादव का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट थी और शव खून से लथपथ था। घटनास्थल पर घसीटने के निशान मिले और पास में खून लगे हंसिया और लकड़ी का टुकड़ा भी बरामद हुआ।
साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से खुलासा
दोनों घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और मृत महिलाओं की दिनचर्या का अध्ययन किया। इस दौरान संदेह तेजराम उर्फ कोंदा नामक गूंगे व्यक्ति पर गया। साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर तेजराम ने दोनों हत्याएं करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए।

Related News

Related News