Sensex-Nifty : सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी

Sensex-Nifty :

Sensex-Nifty :  गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी

 

Sensex-Nifty :  मुंबई !  विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजर पिछले लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर तेजी पर रहा।


Sensex-Nifty :  बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 490.97 अंक अर्थात 0.69 प्रतिशत की उड़ान भरकर 71,847.57 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 141.25 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी लेकर 21,658.60 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई।

इससे मिडकैप 1.49 प्रतिशत की छलांग लगाकर 37,634.28 अंक और स्मॉलकैप 1.04 प्रतिशत उछलकर 43,553.03 अंक हो गया।


Sensex-Nifty :  इस दौरान बीएसई में कुल 3941 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2574 में तेजी जबकि 1267 में गिरावट रही वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों में लिवाली जबकि 22 में बिकवाली हुई।


विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी की पिछले वर्ष दिसंबर में हुई बैठक के बुधवार देर रात जारी मिनट्स में ब्याज दरों में कब से कटौती करनी है, उसका संकेत दिया है। साथ ही घरेलू बाजार में एफपीआई के ज़बरदस्त निवेश से तेजी आई है। एफ़पीआई ने दिसंबर में कुल 661.35 अरब रुपये का निवेश किया है।


बीएसई में ऑटो समूह की 0.04 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में लिवाली का जोर रहा। इस दौरान रियल्टी समूह में सबसे अधिक 6.52 प्रतिशत की तेजी रही। साथ ही कमोडिटीज 0.33, सीडी 0.83, ऊर्जा 0.54, एफएमसीजी 0.63, वित्तीय सेवाएं 1.35, हेल्थकेयर 0.54, इंडस्ट्रियल्स 0.91, आईटी 0.32, दूरसंचार 2.16, यूटिलिटीज 2.50, बैंकिंग 1.02, कैपिटल गुड्स 0.96, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.54, धातु 0.06, तेल एवं गैस 0.59, पावर 1.90, टेक 0.68 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.59 प्रतिशत उछल गए।

Record paddy production : धान भूसा में टूट की आशंका को देखते हुए अंतरप्रांतीय कारोबार पर रोक हटाने की जरूरत
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एटीएसई 0.24 और जर्मनी का डैक्स 0.37 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, जापान का निक्केई 0.53, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोज़िट 0.43 प्रतिशत लुढ़क गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU