दंतेवाड़ा/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को दो अलग-अलग जिलों से चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। दंतेवाड़ा में सोते समय एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि बिलासपुर में झाड़ियों के बीच अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।
दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र के बहनार गांव में देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजू कर्मा के रूप में हुई है, जो अपने घर के आंगन में सोया हुआ था। सुबह परिजनों ने जब खून से सना शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बचेली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।
वहीं, बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में खूंटाघाट बांध के पास झाड़ियों में एक महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। शव साड़ी में लिपटा हुआ था और पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कर उसे जलाने की कोशिश की गई है। रतनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है।