वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता कन्हैया अग्रवाल खफा होकर पहुचे थे नामांकन भरने…फिर इसलिए लौट आए वापस…!
रायपुर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में सक्रिय जनप्रतिनिधि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया अग्रवाल जो उप चुनाव में टिकट के दावेदारों के रेस में शामिल थे. लेकिन टिकट आलाकमान के फैसले से इनके झोली से बाहर हो गया…जिसके बाद कांग्रेस की भीतर कलह भी सामने आई जब कांग्रेस प्रत्याशी के सूची में आकाश शर्मा का नाम आया.. तो कन्हैया अपना दर्द सोशल मीडिया में छलका पड़े.और आज विरोध स्वरूप कलेक्टरेट परिसर निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन भरने पहुंच गए..लेकिन भूपेश बघेल और दीपक बैज के मान मनौवाल के बाद अपना फैसला उन्हें वापस लेना पड़ा!
वहीँ राजनितिक गलियारों में कांग्रेस की नाराजगी को लेकर बीजेपी जमकर तंज कस्ते नजर आ रही हैं..ब्रिजमोहन अग्रवाल कह चुके है कि कांग्रेस में ही कई कांग्रेस है,उनके अंतर्कलह का परिणाम है कि दिग्गज प्रत्याशियों के बजाय कांग्रेस ने वंशवाद को बढ़ावा दिया है। बाहरी प्रत्याशी को यहाँ मौका दिया जिसे रायपुर और दक्षिण की एक परसेंट जनता नहीं जानती.
बहराहाल आकाश शर्मा का सामना बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी हैं जो दो बार महापौर, सभापति, rda अध्यक्ष,सांसद रह चुके हैं |
बता दे 1989 से 2024 तक ब्रिजमोहन अग्रवाल अपराजेय रहे है ब्रिजमोहन अग्रवाल से कांग्रेस, आठ बार हार चुकी है।