Second world war दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे खतरनाक दशक से गुजर रही दुनिया : पुतिन

Second world war

Second world war  यूक्रेन पर रूसी हमले को न्यायसंगत ठहराने का प्रयास

Second world war  मास्को .रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि दुनिया दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अब तक के सबसे खतरनाक दशक से गुजर रही है।

Second world war  बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति ने गुरुवार को दिये एक व्यापक भाषण में यूक्रेन पर रूसी हमले को न्यायसंगत ठहराने का प्रयास करते हुए कहा कि इस कारण उनका देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग पड़ गया । उन्होंने पश्चिमी देशों पर रूस के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी देते हुए अन्य देशों को उसके खिलाफ एकजुट करने का आरोप लगाया।

Second world war यूक्रेन में हाल ही में मिल रही नाकामयाबियों और युद्ध में लगभग तीन लाख रूसियों को भेजे जाने के फैसले के खिलाफ घर में ही लोगों के बढ़ते गुस्से की घटनाओं के बीच राष्ट्रपति से नजदीकी रूप से जुड़े प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के फोरम वालदेई की वार्षिक बैठक में श्री पुतिन ने कहा “ हमने पहले अपनी ओर से रूस के परमाणु हथियार इस्तेमाल करने को लेकर कोई बयान नहीं दिया। हमने जो कुछ भी कहा वह पश्चिमी देशों के बयानों की प्रतिक्रिया में कहा।”

Second world war रूसी राष्ट्रपति ने ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री लिज ट्रस के अगस्त में आये उस बयान की ओर भी इशारा किया जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि अगर परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि जरूरी हो तो वह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बटन को दबाने को भी तैयार रहेंगी।

Second world war पुतिन ने कहा,“ ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री के ऐसे बयान के बावजूद ब्रिटेन के किसी भी सहयोगी देश ने इस बयान पर आपत्ति नहीं जतायी। ऐसे में आप हमसे क्या उम्मीद करते हैं कि हम खामोश रहें और ऐसे नाटक करें कि जैसे हमने कुछ सुना ही नहीं?”

रूसी राष्ट्रपति ने हालांकि खुद यह बयान दिया था कि रूस अपने हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करेगा। उनके ऐसे बयानों को स्पष्ट रूप से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी के रूप में देखा गया।

इस बीच श्री पुतिन भी पश्चिमी देशों पर लगातार हमलावर रहे और पश्चिमी देशों के रवैये को बेहद गंदा और खतनाक खेल बताते हुए कहा कि यह देश अन्य देशों की संप्रभुता और विशिष्टता को स्वीकार ही नहीं करते हैं। दुनिया भर के मामलों में पश्चिमी देशों का यह प्रभुत्व अब खत्म होने की कगार पर है।

उन्होंने कहा “ भविष्य की दुनिया हमारी आंखों के सामने साकार रूप ले रही है ।” उन्होंने पश्चिमी देशों पर रूस को बरबाद करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU