Adani Foundation पशुधन विकास के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन की पहल

Adani Foundation

Adani Foundation पशुधन विकास के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन की पहल

Adani Foundation रायपुर ! अदाणी फाउंडेशन द्वारा देशी गायों में नस्ल संवर्धन व दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कर लोगों के आय के श्रोत को बढ़ाने के उद्देश्य से पशुधन विकास में एक अनूठी पहल की है। रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में स्थित रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत पास के ग्राम पंचायत चिचोली में गत शुक्रवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा पशुधन विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया।

Adani Foundation इस केंद्र का संचालन अदाणी फाउंडेशन द्वारा पशुधन विकास की अग्रणी संस्था बायफ के साथ हुए करार एवं मार्गदर्शन में किया जायेगा। बायफ संस्था द्वारा किसानो के पशुधन विकास में विशेष सुविधा जिनमें गायों में कृत्रिम गर्भाधान कर उन्नत नस्ल के पशुओं का विकास, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि, हरे चारे का निर्माण समय-समय पर जानवरों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जाँच, किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इत्यादि उपलब्ध कराई जाएगी।

Adani Foundation पशुधन विकास की इस मुहिम के उद्घाटन के मौके पर मुख्यअतिथि के तौर पर अदाणी फाउंडेशन के मुख्यालय अहमदाबाद से  चंद्रशेखर गौड़ा – सीईओ विशेष रूप से शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में ठाकुर राम वर्मा, सभापति प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास विभाग जनपद पंचायत तिल्दा  बीरेंद्र निर्मलकर, उप सरपंच ग्राम पंचायत चिचोली शामिल हुए।

इसके आलावा पशु चिकित्सक डॉ.चंद्रशेखर सिंह राजपूत सिंह ग्राम छतौद, बायफ संस्था से  जी.पी. साहू, डॉ. प्रफुल्ल तथा बायफ के अन्य कर्मचारी, अंबुजा फाउंडेशन के अधिकारी, अदाणी फाउंडेशन रायखेड़ा के सी एस आर प्रमुख श्री दीपक कुमार सिंह तथा ग्रामों के गणमान्य नागरिक व पशुपालक उपस्थित थे।

Adani Foundation उद्घाटन समारोह में अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर गौड़ा ने कहा कि, लोगों के पास जब तक आमदनी का कोई श्रोत नहीं होगा तब तक सुखी जीवन संभव नहीं है। इस कार्य को संभव बनाने व आमदनी का जरिया बढ़ाने हेतु अदाणी फाउंडेशन प्रयासरत है। इसी कड़ी में पशुपालको के लिए आय के श्रोत के रूप में पशुधन विकास कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु एक केंद्र का शुरूआत किया जा रहा है।”

Adani Foundation ठाकुर राम वर्मा ने पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, “छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना नरवा, घुरवा अउ गरुआ जिसमे पशुधन विकास पर पुरे जोर-शोर से काम किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है। हमें इस कार्य को सफल बनाने हेतु सयंत्र प्रबंधन, सरकार एवं पशुपालक किसानों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। तभी यह कार्यक्रम सफल होगा और हर किसान के आय में वृद्धि होगी।”

इस कार्यक्रम में गाँव के कुल 24 पशुपालकों ने भाग लिया वहीं अदाणी फाउंडेशन टीम, अंबुजा फाउंडेशन की टीम, बायफ की टीम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

अदाणी फाउंडेशन रायखेड़ा अपनी सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है। वहीं पशुधन विकास क्षेत्र के किसानों को उनके आय में वृद्धि हेतु विभिन्न प्रकार से सहयोग प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU