kenya breaking केन्या में भारतीय पर्यटकों के लापता होने के मामले में नौ पुलिसकर्मी गिरफ्तार

kenya breaking

kenya breaking भारतीय पर्यटकों का सुराग नहीं

kenya breaking नैरोबी ! केन्या की राजधानी नैरोबी में गत जुलाई में दो भारतीय पर्यटक और उनके स्थानीय चालक के लापता होने के दो महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद नौ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

kenya breaking बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पर्यटक जुल्फिकार अहमद खान और मोहम्मद जैद सामी किदवई गत 22 जुलाई की रात एक केन्याई ड्राइवर के साथ गायब हो गये। मुंबई की एक टीवी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में काम करने वो जुल्फिकार ने जून में नौकरी छोड़ने के बाद एक महीने के लिए केन्या की यात्रा की थी। उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम फीड देश में उनके समय की तस्वीरों और वीडियो से भरे हुए थे।

kenya breaking सामी की पत्नी अंबरीन ने नैरोबी में भारतीय उच्चायोग को लिखे पत्र में उनके पति अपने दोस्त जुल्फिकार के साथ पर्यटन के लिए केन्या गये थे। उन्होेने कहा कि सामी का अंतिम मैसेज 22 जुलाई की रात 22.45 बजे आया था जिसके बाद दोनों का कुछ पता नहीं चला ।

kenya breaking रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों भारतीय पर्यटकों का सुराग नहीं मिलने पर भारत में उनके दोस्तों ने उनका पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान छेड़ा है जिसमें अब तक 10,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU