एसईसीएल अमेरा खदान भूमि अधिग्रहण मामला : ग्रामीणों से प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

अम्बिकापुर, 03 दिसंबर 2025/ एसईसीएल अमेरा द्वारा कोल खनन धारक एवं विकास अधिनियम, 1957 के तहत ग्राम परसोडीकला के 248 परिवारों की कुल 471 एकड़ भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2016 में ही कर लिया गया था। अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और स्थल का निरीक्षण करने आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ग्राम परसोडीकला पहुंची थी।

लेकिन प्रशासनिक दल के पहुंचते ही विरोध कर रहे ग्रामीण अचानक उग्र हो गए और उन्होंने जिला प्रशासन तथा पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारियों पर लाठी, औजार, गुलेल, हसुआ, टांगी एवं पत्थरों से हमला कर दिया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार शांत रहने और वार्ता के लिए तैयार होने की अपील के बावजूद ग्रामीणों ने हमला जारी रखा।

इस हिंसक हमले में पुलिस के लगभग 15 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कई अन्य अधिकारी–कर्मचारियों के सिर, गला, माथा, चेहरा और पैरों में भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की अपील


जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने ग्रामवासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी प्रकार की हिंसक घटना से दूर रहने, और अपनी समस्याओं को संवाद एवं वैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से प्रस्तुत करने की अपील की है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी कार्यवाही कानूनी प्रावधानों के तहत की जा रही है तथा किसी भी प्रकार का समाधान आपसी चर्चा और शांति के माध्यम से ही संभव है।

घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति पर नियंत्रण रखा गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *