Science week : आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जयंती पर विज्ञान सप्ताह का आयोजन

Science week :

Science week : आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जयंती पर विज्ञान सप्ताह का आयोजन

Science week : सक्ती। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ नई दिल्ली एवम सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जयंती को दृष्टिगत रखते हुए विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

also read : Land fraud : करोड़ों रुपए की जमीन को बेचने वालों पर केस दर्ज

इसी तारतम्य आज हाय एवम् हायर सेकेंडरी स्टार पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें करीब 25 प्रतिभागियों ने भाग लेकर चार्ट फोल्डर, यांत्रिक, माॅडल आदि का प्रदर्शन व चित्रण किया जिसमें कक्षा नवम की छात्रा बरखा यादव ने ज्वालामुखी का सजीव प्रदर्शन किया। कक्षा द्वादश की बहन मानसी शर्मा ने पेंटिग के माध्यम से पुष्प परागण का सजीव चित्रण किया।

बहन रोशनी चंद्रा ने हृदय स्पंदन को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया वहीं कुशाग्र भैया रमन देवांगन ने यांत्रिक मॉडल के माध्यम से रिमोट व सेंसर के फंक्शन को समझाया।

विज्ञान प्रदर्शनी में विशेष रूप से उपस्थित अभ्यागत अधिवक्ता चितरंजय पटेल प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए भैया बहनों को युवा वैज्ञानिक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार से आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जयंती 2 अगस्त को जागरूकता के मद्दे नजर विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ युवा वैज्ञानिको को जागरूक व प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य चूड़ामणि साहू, आचार्य जुगनू रात्र (भौतिक), दीदी किरण चौहान (विज्ञान) व आचार्य विजय चौहान (कृषि) ने हाजिर रहकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU